चंदौली, मई 14 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मनकपड़ा गांव स्थित एक वर्ष से रिक्त पड़ी सरकारी कोटे की दुकान का पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में मंगलवार को दुकान का चयन हंगामे के चलते नहीं हो सका। मनकपड़ा पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत अरविंद सिंह और खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की चयन प्रक्रिया आरंभ हुई। अधिकारियों ने सामान्य सीट का हवाला देते हुए सिर्फ ब्राह्मण, ठाकुर और लाला को ही पात्र होने की बात कही, जिस पर उपस्थित ग्रामीण हंगामा करने लगे और सामान्य सीट में सब की भागीदारी की बात कहने लगे। मामला बिगड़ता देख अधिकारी मौके से यह कहकर चले गए की दुकान का चयन अगली बार किया जाएगा। सस्ते गल्ले की दुकान के चयन प्रक्रिया में कुल सामान्य जाति के आधा दर्जन उम्मीदवार थे। इसके साथ ही समूह की महिलाएं भी उपस्थित ...