छपरा, फरवरी 17 -- तरैया। भटगाई गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी राजा कुमार राम एवं चंचलिया गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे शराबी कृष्णा राउत को पुलिस ने पकड़ा। उक्त शराबी के खिलाफ थाने में सनहा दर्ज कर दंडशुल्क के लिए छपरा कोर्ट में भेज दिया है। महिला को मारपीट कर किया गम्भीर रूप से जख्मी तरैया। थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर गांव में एक महिला को कुछ लोगों ने मारपीटकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। उक्त पीड़िता रूनी देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कालाजार नियंत्रण को ले आईआरएस छिड़काव को ले प्रशिक्षण तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल भवन कक्ष में कालाजार रोग नियंत्रण के लिये आईआरएस दवा का छिड़काव करने के लिये कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रखंड पर्यवेक्षक नेश...