नैनीताल, मई 13 -- नैनीताल, संवाददाता। पंगोट क्षेत्र में लखनऊ से आए पर्यटकों के हंगामा करने पर संचालक ने उन्हें होटल से बाहर निकाल दिया। होटल से निकाले जाने के बाद पर्यटक ग्रामीणों से उलझ गए। आरोप है कि ग्रामीणों ने पर्यटकों से मारपीट कर उनके वाहन में तोड़फोड़ की। मामले में पुलिस ने तीन ग्रामीणों का चालान किया है। लखनऊ निवासी प्रतीक वाजपेयी अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए थे। वह यहां पंगोट स्थित एक होटल में ठहरे थे। आरोप है कि सोमवार रात होटल में उन्होंने हंगामा किया। होटल प्रबंधन ने उन्हें चेकआउट कर होटल से बाहर कर दिया। पर्यटक नैनीताल की ओर रवाना हुए तो रास्ते में उनकी कुछ ग्रामीणों से कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने पर्यटकों के साथ मारपीट की और उनके वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी। पर्यटकों ने कोतवाली पहुंचकर ग्रामीणों पर मारपीट और छेड़खानी क...