बुलंदशहर, अगस्त 13 -- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव अंधियार बझेड़ा में गौशाला छोड़ने के लिए ले जाए जा रहे गोवंश से लदे दो ट्रकों को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और हंगामा किया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक गोवंश डिबाई क्षेत्र से औरंगाबाद क्षेत्र स्थित एक गौशाला पहुंचाए जा रहे थे। उप निरीक्षक सुरेश बाबू की तहरीर पर पुलिस ने यतेंद्र उर्फ छोटे निवासी गोवर्धनपुर, सौरभ शर्मा निवासी अंधियार, दीपक चौधरी निवासी डूंगरा जाट, रवि निवासी गांव बझेड़ा समेत 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि गोवंश गौशाला पहुंचा जा रहे थे। बेवजह माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोवंशों को गौशाला भिजवा दिया ...