बागेश्वर, सितम्बर 23 -- लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज कर हंगामा करने वाले युवक को कोतवाली बैजनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने 112 के माध्यम से शिकायत की। कहा कि एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज कर हंगामा किया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सुरेश कुमार पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम हरिद्वारछीना बमराडी कोतवाली बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा गाली गलौज कर हंगामा कर लोक अप्रदूषण फैलाया जा रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। उसके खिलाफ बीएनएस के तहत कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...