जमशेदपुर, जून 11 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जमशेदपुर इकाई में जिला अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा चुनाव लड़ चुके शंभू चौधरी को राजद का जिला अध्यक्ष घोषित करने के बाद पार्टी के भीतर हंगामा और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। चौधरी पहले आम आदमी पार्टी (आप) और फिर भाजपा में रह चुके हैं। मंगलवार को सर्किट हाउस में राजद के पर्यवेक्षक जनार्दन कुमार की देखरेख में बैठक हुई। इसके बाद अध्यक्ष पद पर शंभू चौधरी को नियुक्त किया गया। घोषणा के तुरंत बाद, पार्टी के कई नेताओं ने तीखा विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि जब राज्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप की ओर से 8 जून को जारी पत्र में पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष का चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, तो फिर नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कैसे की जा सकती है? शंभू चौधर...