मुरादाबाद, जुलाई 28 -- कांशीराम नगर और मऊ में स्थानीय लोगों द्वारा ऊंचे-ऊंचे रैंप बना लिए गए। इससे जल निकासी ठप हो गई। जलभराव की समस्या उत्पन्न होने पर शिकायत नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से की गई। सोमवार को एई विजेंद्र सिंह और जेई शिवमोहन व प्रवर्तन दल के नईम हैदर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जांच में शिकायत सही पाई गई। बुलडोजर के जरिए रैंपों को तोड़ना शुरू किया गया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने नोकझोंक के बीच हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद प्रवर्तन दल के सदस्यों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर किसी तरह शांत किया। इसके बाद बुलडोजर के द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए रैंपों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। लोग खुद ही जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए अपना-...