सहारनपुर, जुलाई 14 -- सहारनपुर। भट्टपुरा गांव में कक्षा नौ के छात्र की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग। पीड़ित पिता ने गांव के पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़गांव क्षेत्र के गांव भट्टपुरा निवासी मनोज उर्फ मंजू का बेटा आदित्य (15) कक्षा नौ का छात्र था। रविवार को उसका शव जंगल में एक किसान के खेत में अमरूद के पेड़ पर लटका मिला। इसका पता चलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने मृतक की हत्या कर पेड़ पर शव लटकाने की आशंका जताई। सोमवार को परिजन टैक्ट्रर ट्राली से बड़ग...