नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में परीक्षा देने आए छात्रों को मंगलवार सुबह खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिनको उपस्थिति कम होने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ था, उन छात्रों ने हंगामा किया और परीक्षा कक्ष को लॉक कर दिया। डीयू प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा कक्ष का ताला तोड़ा गया। इसके बाद तय समय से लगभग ढाई घंटे बाद परीक्षा शुरू हुई। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों ने सोमवार रात से हंगामा मचाया था। पहले उन्होंने लॉ फैकल्टी की डीन के कमरे का ताला तोड़ा। इसके बाद उन्होंने परीक्षा कक्ष में ताला जड़ दिया। काफी मशक्कत के बाद सुबह 11.30 बजे परीक्षा शुरू की गई। छात्रों की इस हरकत की शिकायत पुलिस को भी की गई है। वहीं, परीक्षा देकर निकलने पर एबी...