रुडकी, जुलाई 14 -- पनियाला रोड स्थित पूर्वी शिवपुरम की गली नंबर-10 में जल निकासी के लिए पहुंचे नगर निगम की टीम को स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। जेसीबी लेकर पहुंचे कर्मचारियों को लोगों ने काम शुरू करने से पहले ही रोक दिया। कॉलोनीवासियों ने न केवल जेसीबी के सामने आकर प्रदर्शन किया, बल्कि साफ कहा कि नाले को नहीं खोला जाएगा। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...