बिजनौर, मई 20 -- धामपुर। 10 मई से अपने घर से लापता युवती का पोषक नहर में शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया। मंगलवार को परिजनों ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर हत्यारों से हमसाज होने का आरोप लगाते हंगामा किया। कोतवाली का घेराव करते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प भी हुई और पुलिस ने लाठी फटकारकर प्रदर्शनकारियों को कोतवाली परिसर से बाहर खदेड़ दिया। मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार रात एक युवती का शव स्योहारा मार्ग पर पोषक नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया था। सो...