नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित धमकी भरे नारे लगाने को लेकर सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का मुद्दा उठाया। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही एक बार स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कुछ पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी और सभा ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को आयोजित कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजन...