मेरठ, नवम्बर 18 -- नगर निगम के इतिहास में पहली बार सोमवार को हंगामा, भाजपा पार्षद की बगावत के बीच कार्यकारिणी का चुनाव निरस्त हो गया। भाजपा नेताओं, पार्षदों का सुबह से लेकर रात तक हंगामा चलता रहा। अंत में चुनाव अधिकारी बने नगर निगम के मुख्य नगर लेखा परीक्षक (एमएनएलपी) अमित भार्गव ने कार्यकारिणी चुनाव को कैंसिल करने की घोषणा कर दी। सोमवार को शास्त्रीनगर बी ब्लाक स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय में सुबह से कार्यकारिणी के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर भारी गहमागहमी रही। भाजपा नेता पहले तो चुनाव लड़ने वाले पार्षदों का नाम ही तय करने में पसीने-पसीने हो गए। अंत में पंकज गोयल, सत्यपाल सिंह, निरंजन और रेशमा सोनकर का नाम तय किया गया। इसके बाद भाजपा पार्षद संजय सैनी ने बगावत कर दी। नामांकन का ऐलान कर दिया। इसके बाद पार्षद अजय चंद्रा, अनुज वशिष्ठ और क...