बागपत, अक्टूबर 14 -- गांगनौली गांव की मस्जिद में हुई ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ने, पथराव करते हुए जानलेवा हमला करने और सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। दोघट थाने पर तैनात दरोगा ने सपा के छपरौली विधानसभा अध्यक्ष समेत 29 लोगों को नामजद व 50-60 लोगों को अज्ञात दर्शातें हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है। दरअसल, गांगनौली गांव की मस्जिद में गत 11 अक्तूबर को मौलाना इब्राहिम की पत्नी इसराना और दो बेटियों की धारदार हथियार से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस वारदात का जैसे ही ग्रामीणों को पता चला था, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने मस्जिद पर पहुंचते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया था। घटना की सूचना पर प...