बाराबंकी, जून 19 -- बाराबंकी। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को गर्मी में जूस में मिलावट व सड़े गले फलों का प्रयोग करने से रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दूध, पनीर, जूस के 11 नमूने जांच के लिए भरे गए। एक जूस कार्नर पर सड़ा मिला एक कैरेट अनार व केला को नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव, प्रिया त्रिपाठी, शिवा श्रीवास्तव व अनुराधा मिश्रा ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में फल, सब्जी, जूस, गन्ने का रस इत्यादि की बिक्री करने वाले स्टालों पर छापेमारी की। सतरिख कस्बे म...