समस्तीपुर, मई 14 -- मोहनपुर,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एनएच 122बी (महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य पथ) पर तेज गति से जा रहे एक वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। मृतक महिला की पहचान मोहनपुर निवासी स्व. जयमंगल राय की पत्नी सह मोहनपुर पंचायत की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 107 की सहायिका रीना देवी (41 वर्ष) के रूप में की गयी। मिली जानकारी के अनुसार महिला अहले सुबह पांच बजे के करीब मोहनपुर पत्थरघाट से गंगा स्नान कर अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी। वहीं उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह होने के कारण किसी ने वाहन को नहीं देखा। बाद में मोहनपुर पुलिस ने शव में कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। इधर मौत के ब...