मैनपुरी, मई 3 -- ऑपरेशन जागृति के तहत कस्बा के मां सरस्वती इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंस्पेक्टर ललित भाटी ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि इस वर्ष 400 मौते एक्सीडेंट से हुई हैं व एक हजार गंभीर घायल है। अगर यह लोग हेलमेट का इस्तेमाल करते तो अपनी जान बचा सकते थे। फोन का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए ही करें। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को डायल 1090 की जानकारी देकर उसके बारे में बताया। साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए बताया कि किसी लिंक पर बिना जाने क्लिक न करें। इस मौके पर सुग्रीव सिंह, अरुण आचार्य, सौरभ यादव, स्वेतांक यादव, कमलेश यादव, रेखा, विपिन, शिखरवार, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...