अयोध्या, अक्टूबर 29 -- बाराबंकी। हैदरगढ़, फतेहपुर, रामनगर व नगर कोतवाली क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक रिटायर्ड सफाईकर्मी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हैदरगढ़ संवाद के अनुसार थाना व कस्बा हैदरगढ़ के सुभाष वार्ड में वन विभाग कार्यालय के समीप मकान बना कर रह रहे मन्नीलाल उर्फ मखन्चू (64) मंगलवार शाम लगभग छह बजे घर से दूध लेने के लिए पैदल निकले। कस्बा में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पार करते समय तेज गति से आ रही बाइक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल वृद्ध मखन्चू को थोड़ी दूर स्थित सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा। मृतक सेवानिवृत्त सफाईकर्मचारी था। रामनगर...