बलिया, मई 9 -- बलिया। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में वृद्धा समेत तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया गया। भरौली, हिसं के अनुसार भरौली-गाजीपुर मार्ग पर इलाके के उजियार गांव के पास शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार नरही थाना क्षेत्र के नारायनपुर के दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों को पड़ोस के बिहार के बक्सर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। दोनों युवक बाइक से भरौली से अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच एनएच 31 पर ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। गंभीर रुप से घायल होने के चलते दोनों अपना नाम-पता भी सही तरीके से नहीं बता पा रहे थे। बैरिया, हिसं के अनुसार इलाके के सुकरौली निवासी 70 वर्षी...