बाराबंकी, अगस्त 5 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली व हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि डीसीएम के खलासी समेत दो लोग घायल है। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। हाइवे पार करने के दौरान कार चालक ने मारी टक्कर: सतरिख थाना के कमरपुर निवासी आरती देवी (20) पुत्री राम किशोर गौतम रविवार की शाम करीब सात बजे गोमती नगर निवासी मामा के घर से ममेरी बहन रूबी के साथ घर लौट रही थी। वह पैदल मोहम्मदपुर चौकी से परेठिया गांव अपनी बहन के घर जाते समय लखनऊ-अयोध्या हाइवे पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने इन्हें टक्कर मार दी। जिसमें आरती की मौत हो गई जबकि रूबी गंभीर घायल हैं। इनके साथ रहा सात साल मासूम बाल-बाल बच गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहिया निकलने से हुआ हादसा: हैदरगढ़ संवाद...