बलिया, अप्रैल 9 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटनाओं में पति-पत्नी के साथ ही उनकी आठ साल की बेटी घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार कस्बा से सटे उभांव-चौकिया मार्ग पर मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ईसारपीथा पट्टी (कोदई) निवासी 23 वर्षीय पवन राजभर गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने युवक को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पवन बाइक से सोनाडीह मेला देखने आया था। वहां से वह कस्बा के वार्ड नंबर पांच स्थित अप...