बलिया, मई 29 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में युवक व वृद्ध की मौत हो गयी। दुर्घटनाओं में दम्पत्ति व मासूम समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। दोकटी निवासी 25 वर्षीय राधेश्याम यादव बुधवार को ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी ढो रहा था। वह मिट्टी लादने दियारा की तरफ जा रहा था। इसी बीच बीएसटी बंधा पर स्थानीय गांव के सामने सड़क से गुजर रही मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर बंधा से करीब 30 फीट नीचे खाई में जाकर पलट गयी। हादसके बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने चालक को सीएचसी सोनबरसा पर भेजवाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फेफना, हिसं के अनुसार इलाके क...