अंबेडकर नगर, अप्रैल 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौतों के बाद युवक और युवती के परिजनों में कोहराम मच गया है। अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुर बरवा बाजार में शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बट्टूगढ़ यरकी निवासी रमेश (20) वर्ष पुत्र शिवराम के यहां शनिवार को मेहमान आए थे। मेहमान की खातिरदारी के लिए रमेश बाइक से अशरफपुर बरवां बाजार में कोल्डड्रिंक लेने के लिए गया था। बाजार के पास पहंुचते ही सामने आ रहे चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन आनन-फानन में एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे...