बलिया, अगस्त 31 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे के अंदर हुए सड़क हादसों में एक अधेड़ और एक युवक की मौत हो गई। जबकि दोनों दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर सीएचसी के डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संवरा निवासी 50 वर्षीय अशोक सिंह रविवार को गांव के सामने पैदल ही रसड़ा-बलिया मार्ग को पार कर रहे थे। इसी बीच फेफना की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में अशोक के साथ ही बाइक सवार तीन युवकों में से गाड़ी चला रहा बलिया शहर के कुंवर सिंह चौराहा निवासी 20 वर्षीय रोहित बांसफोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से भाग निकले। दोनों घायलों को स्...