बलिया, फरवरी 26 -- बलिया, संवाददाता। अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को हुए सड़क हादसों में युवक और अधेड़ की मौत हो गयी। हादसों में एक बालिका व एक अन्य युवक घायल हो गये। वाहनों को कब्जा में लेकर पुलिस दुर्घटनाओं की तहकीकात कर रही है। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार इलाके के मझवलिया निवासी 55 सुरेंद्र सिंह मंगलवार की शाम सब्जी खरीदने स्कूटी से कस्बा में आये थे। वह खरीदारी करने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान उभांव थाना चौराहा के पास स्कूटी किसी प्रकार अनियंत्रित हो गयी तथा वह गाड़ी समेत सड़क पर गिर गये। इसी बीच पीछे से पहुंचे ट्रक ने कुचल दिया लिहाजा उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव व ट्रक-स्कूटी को कब्जा में ले लिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया तथा परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये। मृतक कुछ साल पहले गुजरात के अह...