बाराबंकी, जून 25 -- बाराबंकी। बदोसराय व टिकैतनगर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक मासूम समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह डिग्री कालेज के बदोसरांय से टिकैत नगर की तरफ जा रही बाइक ने बलराम (60) व रामेश्वर (46) निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसरांय को टक्कर मार दी। इसमें बलराम व रामेश्वर के साथ बाइक सवार कन्हैया राज (35) निवासी अरुवा थाना टिकैत नगर घायल हो गए। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया है। टिकैतनगर संवाद के अनुसार ग्राम अगानपुर के समीप मंगलवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ग्राम भवानीगंज निवासी राजेंद्र कुमार, पत्नी आशा देवी, ब...