चित्रकूट, मई 1 -- चित्रकूट। संवाददाता अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के मझीवा सानी निवासी दिनेश ममेरे भाई ओरन निवासी शंकर के साथ शादी समारोह में शामिल होने बदौसा आया था। जनवासा से घर आते समय मुख्य मार्ग में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दोनों लोग घायल हो गए। इसी तरह कालूपुर पाही निवासी अनिल मंगलवार की रात गढ़ीवा से कर्वी आते समय सोनेपुर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए ट्रक की टक्कर लगने से गिरकर घायल हो गया। पहाड़ी थाना क्षेत्र के सकरौली निवासी संतोष अपनी मां संगीता को बाइक से मंगलवार की शाम करीब सात बजे कर्वी से वापस गांव जा रहा था। रास्ते में भैंस से टकराकर दोनों गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...