प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 17 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी राम प्रसाद का 18 वर्षीय बेटा विकास कुमार यादव अपनी मां श्रीमती पत्नी राम प्रसाद को बाइक से कहीं लेकर जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा, अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे दोनों घायल हो गए। कोतवाली के गंगापुर ताजपुर गांव निवासी निजाम अमहद का 27 वर्षीय बेटा मो. अफसाब बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन गांव निवासी महेश कुमार का 37 वर्षीय बेटा योगेश कुमार बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...