सोनभद्र, अक्टूबर 9 -- सिंगरौली। सोनभद्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। सिंगरौली के बरगवां में गुरुवार सुबह ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जबकि बरगवां में ही बुधवार की रात सड़क पार करते समय ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सोनभद्र जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बेटहाडाड़ गांव निवासी 25 वर्षीय रवि बैगा सड़क पार कर अपने घर जा रहा था। सड़क पार करते समय उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं बर...