बलिया, मई 23 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गयी। दुर्घटनाओं में चार बारातियों समेत करीब 10 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने कुछ को रेफर कर दिया। भीमपुरा, हिसं के अनुसार मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर करौंदी निवासी 30 वर्षीय अभिषेक ई-रिक्शा चलाता था। वह गुरुवार की शाम ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच भीमपुरा-रतनपुरा मार्ग बाहरपुर बार्डर के पास बोलेरो से ई-रिक्शा की टक्कर हो गयी। उसे नजदीक के जोगापुर रतनपुरा पीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया। मऊ लेकर जाते समय अभिषेक की रास्ते में ही मौत हो गयी। एसओ मदन पटेल का कहना है कि इस मामले में मृतक के...