उन्नाव, नवम्बर 23 -- चकलवंशी। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में शनिवार की रात एक महिला और पिता पुत्र सहित छह लोग घायल हो गए। आसीवन थाना क्षेत्र के मुंशीगंज हसनगंज मार्ग स्थित कादिरपुर गांव के रहने वाले मोहित साथी करन के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय मौला बाकीपुर गांव के पास मोड पर बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से दोनों घायल हो गए। घायलों को मियागंज अस्पताल पर भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर प्राथमिक इलाज के बाद करन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, दूसरी घटना मियागंज सफीपुर मार्ग पर कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के डिगरापुर गांव निवासी राम स्वरूप बेटे उपेन्द्र के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। तभी महोलिया गांव की मोड के पास सामने से आ रहे कार चालक ने बाइक में टक्कर मार पिता पुत्र को घायल कर दिया। घायलों की हालत न...