बाराबंकी, अक्टूबर 23 -- बाराबंकी। फतेहपुर व हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के घर में कोहराम मचा है। दुर्घटना में मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली में हुई टक्कर: फतेहपुर थाना के खदरा गांव निवासी अमन रावत (20) पुत्र हंसराज गांव के अपने साथी वीरू (21) के साथ बुधवार की रात बाइक से वहावपुर गांव गया था। दोनों दोस्त रात करीब साढ़े आठ बजे वहां से लौट रहे थे। सिहाली गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की इनकी बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में अमन व वीरू घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक वाहन समेत भाग गया...