रायबरेली, जुलाई 19 -- ऊंचाहार/जगतपुर, संवाददाता। सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक बाइक सवार की मवेशी से टकराकर तो दूसरे बाइक सवार की बेरिकेडिंग से टकराकर जान चली गई। हादसों में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। ऊंचाहार क्षेत्र के बटऊआपुर मजरे कोटिया चित्रा निवासी रावेन्द्र 32 वर्ष अपने भाई अखिलेश 30 वर्ष, चाचा सुक्खू 50 वर्ष व बेटे अमर उर्फ सत्यम 8 वर्ष के साथ बाइक से जा रहे थे। वह गुरुवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के भोजराज का पुरवा गाँव में ननिहाल में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात में लौटते समय पूरे बाबा मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव के पास लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे मवेशी से बाइक की टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआ...