प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- कुंडा। रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के कोंड़री धरई गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का 25 वर्षीय बेटा गगन कुमार सोमवार भोर में दावत से लौट रहा था। कुंडा इलाके में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। इसी प्रकार अन्य दुर्घटनाओं में हथिगवां के बेंती गांव निवासी 22 वर्षीय सौरभ तिवारी, वैष्णो कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय गिरीश चन्द्र गुप्ता, उनकी 24 वर्षीय बेटी खुशबू गुप्ता, महमदपुर बसवाही के अखिलेश तिवारी की 20 वर्षीय बेटी कीर्ति तिवारी, मानिकपुर के 35 वर्षीय राम पटेल, उसके रिश्तेदार सुनील पटेल की 55 वर्षीय पत्नी धुरपती घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी में इलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...