बलिया, सितम्बर 9 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटनाओं में चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। उन्हें नजदीक के अस्पतालों पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने कुछ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार इलाके के मधुबन मार्ग पर मंगलवार की शाम अखोप चट्टी के पास कार-बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार अखोप निवासी 21 वर्षीय आदित्य कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने युवक को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि मृतक दो भाईयों में ...