बलिया, फरवरी 25 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को हुए सड़क हादसों में दो छात्राओं व युवक की मौत हो गयी। दुर्घटनाओं में आठ अन्य लोग घायल हो गये। फेफना के मटिहीं गांव में लड़की की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला सलटाया। फेफना हिसं के अनुसार मटीहीं निवासी राजेंद्र राम की 14 वर्षीय बेटी संजना सहदेश गांव के उप्रावि में कक्षा आठ में पढ़ाई करती थी। वह सुबह घर से तैयार होकर साइकिल से स्कूल जा रही थी। बताया जाता है कि गांव के पास से गुजरते समय ईंट लादकर गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने छात्रा को रौद दिया लिहाजा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गये। हादसे से नाराज ...