प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- कुंडा, संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसे में दंपती, उसके तीन बच्चों संग 11 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के मछेहा हरदोपट्टी गांव निवासी राम सुमेर का 35 वर्षीय बेटा प्रेमचंद्र रक्षाबंधन पर अपनी 30 वर्षीय पत्नी नीता देवी, 9 वर्षीय बेटी निशि, 11 वर्षीय बेटी चाहत, सात वर्षीय बेटे मनोज को बाइक पर बैठाकर राखी बंधवाने गया था। लौटते समय हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सभी लोग घायल हो गए। इसी प्रकार मानिकपुर के मनऊ का पुरवा गांव निवासी 51 वर्षीय नन्हेंलाल, फूलताली के 30 वर्षीय बृजेश कुमार, गंगापुर ताजपुर गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसेमर गांव निवासी 45 वर्षीय पुतानी, हथिगवां थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी शिव मोहन की 48 वर्षीय पत्नी शांत...