बलिया, मई 10 -- बलिया, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार की देर शाम और शनिवार को हुए सड़क हादसों में दुधिया समेत तीन की जान चली गयी। दुर्घटनाओं में दो अन्य घायल हो गये। इनमें से एक को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दूसरे को इलाज के बाद घर भेज दिया। सहतवार हिसं के अनुसार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद पालीटेक्निक कॉलेज के पास शुक्रवार की देर शाम पिकअप-बाइक में टक्कर हो गयी। हादसे में इलाके के हसनपुरा निवासी 23 वर्षीय रामगोविंद यादव व उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय निलेश यादव घायल हो गए। लोगों ने दोनों को स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद रामगोविंद को मृत घोषित कर दिया। निलेश का प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों युवक क्षेत्र के सुअरहां डेयरी पर दूध पहुंचा...