बाराबंकी, मई 11 -- बाराबंकी। जिले के रामनगर, कोठी व सफदरगंज थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामनगर संवाद के अनुसार रविवार को शाम करीब चार बजे फतेहपुर से आ रहे मोटर साइकिल सवार को विलखिया स्थित एक भट्ठे के पास पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक गिर गया। इसके सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसका नाम अशोक कुमार गौतम (23) है। वह ग्राम वतिया मसूदपुर थाना फतेहपुर का रहने वाला था। पुलिस ने चालक को पिकअप सहित पकड़ लिया है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर,शनिवार की रात बाइक सवार सत्य प्रकाश सिंह (35) निवासी रमवापुर तेलवारी रामनगर की तरफ आ रहे थे। किसी तेज रफ्तार वाहन के चालक ने ...