बाराबंकी, नवम्बर 8 -- हैदरगढ़। अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में एक छात्र सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबेहा थाना के पूरे बरजोर मजरे सड़वा गांव निवासी रामलखन का नौ वर्षीय पुत्र शिवा कक्षा तीन का छात्र है। शनिवार की सुबह वह साइकिल से सरांय चंदेल स्कूल जा रहा था। सुबेहा-शुकुलबाजार मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया। स्कूल के अध्यापक आनन-फानन उसे इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लेकर आए। यहां उसे गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया है। जोंधी गांव गांव निवासी सुभद्रा अपनी बहू मिथिलेश को लेकर शुक्रवार की रात पैदल दवा लेने जा रही थीं। गांव के बाहर हैदरगढ़-सुबेहा मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल सास-बहू को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। सास सुभद्रा को जि...