बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली, मसौली, टिकैतनगर व बड्डूपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक सीसीए छात्र की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। दो घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर: नगर कोतवाली के मोहल्ला गुलरिया गार्दा निवासी राजीव निगम का पुत्र प्रभाकर निगम (21) लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में बीसीए का छात्र था। शनिवार को वह स्कूटी से अपने कॉलेज जा रहा था। अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास किसी वाहन के चालक ने इनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र प्रभाकर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन में फीड नम्बर से ...