बाराबंकी, अक्टूबर 28 -- रामनगर। थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में कोर्ट में तैनात बाबू की मौत हो गई जबकि इनका सहकर्मी घायल है। मृतक गोंडा जनपद में एक कोर्ट में कनिष्ट सहायक पद पर कार्यरत था। उधर हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में खड़ी डीसीएम में कार टकरा गई। जिसमें कार सवार पांच लोग घायल हैं। जिन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक ने बाइक में मारी टक्कर: नगर कोतवाली के पल्हरी चौराहा के पास स्थित राजपुरम कॉलोनी निवासी वीरेंद्र दुबे (22) पुत्र बैकुंठ नाथ दुबे गोंडा जिला में एक कोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था। सोमवार की सुबह बुढ़वल रेलवे स्टेशन से उतर कर अपने सहकर्मी थाना व कस्बा रामनगर निवासी आकाश मौर्या के साथ बाइक से गोंडा जाने लगा। सुबह करीब सात बजे बुढ़वल चौराहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर ...