बाराबंकी, जुलाई 6 -- बाराबंकी। फतेहपुर व रामनगर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। फतेहपुर संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के ऊजरवारा गांव निवासी अनिरुद्ध वर्मा (41) के पास डेढ़ बीघे भूमि है। ग्राम प्रधान के यहां अनिरुद्ध मुंशीगिरी का काम भी करता था। प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8:30 बजे अनिरुद्ध खेत से लौटते वक्त धर्मकांटा के पास दुकान से होकर लौट रहे थे। तभी पीछे से आयी बाइक के चालक ने अनिरुद्ध को तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुरी तरह घायल होकर अनिरुद्ध काफी दूर जा गिरे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुला कर उन्हें फतेहपुर सीएचसी भेज दिया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर द...