बाराबंकी, जनवरी 11 -- बाराबंकी। मसौली और रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक किशोर गंभीर घायल है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। डिवाइडर से टकराई थी स्कूटी: देवा थाना के माती गांव निवासी मिथलेश कुमार 10वीं वाहिनी पीएसी में कर्मचारी हैं। वह परिवार के साथ ही परिसर में रहते हैं। रविवार की सुबह इनका बेटा आशुतोष (14) जूता खरीदने की बात कह कर अपने दोस्त प्रिंस (14) पुत्र हरिलाल के साथ जूता खरीदने की बात कह कर स्कूटी से बाजार जाने के लिए निकला था। स्कूटी आशुतोष चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। दोनों पीएसी गेट पर पहुंचे थे। अचानक एक व्यक्ति इनकी स्कूटी के सामने आ गया। जिससे तेज रफ्तार स...