बागपत, जुलाई 13 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बिजरौल गांव के पास तेज रफ्तार टेंपो ने कांवडिये की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे कांवड़ियां गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बागपत शहर में गोवंशों को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दो भाई घायल हो गए। घायल भाइयों को जिला अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। रोहतक का रहने वाला प्रतीक अपने चाचा राजेंद्र सिंह के साथ कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। उनके साथ रोहतक का ही सुरेंद्र भी था। बताया जाता है कि कि राजेंद्र और सुरेंद्र पैदल कांवड़ ला रहे थे, जबकि प्रतीक बाइक पर सवार होकर उनके साथ चल रहा था। जैसे ही वे बिजरौल गांव के पास पहुंचे, तो राजेंद्र और सुरेंद्र कांवड़ शिविर में चले गए। प्रतीक बाइक खड़ी कर रहा था...