चित्रकूट, जनवरी 7 -- चित्रकूट। संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनवरी माह में चलाए जा रहे अभियान के तहत धर्मनगरी चित्रकूट के प्रत्येक कस्बों तक जागरूकता रथ पहुंच रहा है। परिवहन अधिकारी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर लोगों को हादसों में कमी लाने के लिए नियमों का अनुपालन करने पर जोर दे रहे है। पिछले छह दिन से अभियान चल रहा है। इसकी शुरुआत एक जनवरी को हुई थी। पूरे महीने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जाना है। छठवें दिन जागरूकता रथ मानिकपुर तहसील क्षेत्र के खोह, ऐचवारा, मानिकपुर, मारकुंडी एवं सरैया में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एआरटीओ आरपी सिंह ने लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय में आकर आवेदन करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। यात्रीकर अधि...