बागपत, मई 30 -- सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने डेथ ऑडिट का प्लान तैयार किया है। इसमें हादसे की वजह की समीक्षा कर संबंधित विभागों से तालमेल बनाकर उस खामी को दूर कराया जाएगा, ताकि हादसों में कमी आ सके। देश में हर साल सड़क हादसों में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं। ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर उनमें सुधार कराया जाता है। बागपत की बात करें, तो यहां हर साल 250 से अधिक सड़क हादसे होते हैं और तीन सौ से चार सौ लोग जान गंवा देते हैं। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन सड़क हादसों का डेथ ऑडिट शुरू कराने जा रहा है। इसमें संबंधित थाना प्रभारी निर्धारित प्रारूप में दस बिंदुओं पर हादसे से संबंधित जानकारी देंगे।...