बाराबंकी, जनवरी 24 -- बाराबंकी। दरियाबाद व मसौली थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन चालक ने मारी टक्कर: दरियाबाद संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र में दरियाबाद से बदोसराय मार्ग पर उदवतनगर गांव के पास स्थित लटकनिया तालाब के पास दरियाबाद की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो उसका चेहरा बुरी तरह से लहूलुहान था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया दुर्घटना मे बाइक सवार युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल जिला अस्पताल रेफर: मसौली संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के अन्तर्ग...