बाराबंकी, मई 7 -- बाराबंकी। बदोसराय व रामसनेहीघाट थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार बदोसराय क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी 22 वर्षीय अमन रावत सोमवार की शाम को बाइक से सैदनपुर से सफदरगंज की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एक मारुति वैन ने उनकी बाइक में सैदनपुर गांव के पास टक्कर मार दी थी। हादसे में अमन के सिर में गंभीर चोट लगी उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवक की गंभीर देखते हुवे लखनऊ ड्रामा सेंटर रेफर किया था जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह युवक की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...