बिहारशरीफ, मार्च 4 -- सड़क हादसों में एक महिला की मौत तो चार लोग घायल अवगिल गांव में चलती बाइक से गिरने पर महिला की गयी जान पिंडशरीफ मोड़ के समीप स्कार्पियों और बाइक की भिड़ंत में 3 घायल फोटो 04 शेखपुरा 04 - घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाते परिजन लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटों में जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। शेखपुरा-चाड़े रोड में अवगिल गांव के पास टाटी नदी पुल के समीप चलती बाइक से गिरकर 60 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई है। मृतका कोरमा गांव के नंदलाल सिंह की पत्नी थी। बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र उमाशंकर सिंह के साथ बाइक से शेखपुरा बाजार से घर लौट रही थी। तभी, टाटी...